कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ केस दर्ज, स्मृति ईरानी पर दिया था विवादित बयान, जानें मामला

कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ केस दर्ज, स्मृति ईरानी पर दिया था विवादित बयान, जानें मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अजय राय को तलब किया है और राय ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर उन्होंने बेतुके बयान दिया था। जिसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में सियासी बवाल मच गया है। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर दिख रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अजय राय को तलब किया है और वहां मामला भी दर्ज किया गया है। यह मामला यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में दर्ज हुआ है। स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की। आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय को नोटिस भेजा। अजय राय को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन ईरानी को लेकर दिए बयान पर अजय राय ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा।

जानकारी के लिए बता दें कि स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा है कि सुनने में आया है कि राहुल गांधी जी आपने अपने एक प्रांतीय नेता से अशोभनीय अंदाज में 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तो क्या मैं आश्वस्त हो सकती हूं कि आप अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। क्या आप दूसरी सीट पर नहीं दौड़ेंगे या डरेंगे तो नहीं। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है।

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आती हैं और लटका-झटका दिखाती हैं और चली जाती हैं। उनके कार्यकाल में अमेठी की जनता को कुछ नहीं मिला। यह कहते हुए राय ने दावा किया कि गांधी परिवार के कई सदस्यों ने अमेठी की सेवा की है और परिवार वहां से नहीं जाएगा। राहुल गांधी डंके की चोट पर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

Tags

Next Story