तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस पर एफआईआर, हरियाणा में रोका गया काफिला

भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर सिंह पाल बग्गा को पंजाब पुलिस जनकपुरी में उनके आवास से गिरफ्तार कर ले गई। इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब की पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज किया है और साथ ही पुलिस के काफिले को हरियाणा में रोका गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता का दावा किया है कि पंजाब पुलिस को हरियाणा में रोका गया, जो तेजिंदर बग्गा को लेकर जा रही पंजाब जा रही। पंजाब पुलिस ने कहा कि बग्गा को 1 बजे मोहाली जिला कोर्ट में पेश करना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।
Delhi Police register a kidnapping case after the arrest of BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga by Punjab Police over his alleged threat to Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 6, 2022
बता दें कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को सांप्रदायिक भड़काऊ बयान देने, धार्मिक दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में उनके आवास से गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए बग्गा को पांच नोटिस भेजे थे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
पंजाब पुलिस ने कहा कि आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को जनकपुरी में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें अब पंजाब लेकर लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा 1 मई को तजिंदर बग्गा के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठे, और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान प्रकाशित करके हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS