ठेकेदार संतोष पाटिल आत्महत्या: कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

कर्नाटक (Karnataka) के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) और उनके सहयोगियों बसवराज और रमेश (Basavaraj and Ramesh) पर ठेकेदार संतोष पाटिल (contractor Santosh Patil) की आत्महत्या (Suicide) के मामले में मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर मंत्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। ईश्वरप्पा और उनके सहयोगियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत की शिकायत पर उदीपी में मामला दर्ज किया गया।
कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल मंगलवार को उडुपी के एक लॉज में मृत पाए गए। संतोष पाटिल के भाई प्रशांत पाटिल ने अपने भाई की मौत के लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशांत पाटिल ने कहा ने कहा कि मेरे भाई की मौत के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं।
उन्होंने मेरे भाई से रिश्वत या कमीशन मांगा। इसके बाद उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर किया। भाई संतोष पाटिल को धमकी भी मिली थी। अपनी मौत से पहले संतोष पाटिल ने कथित तौर पर अपने दोस्तों को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा था। जिसमें उन्होंने अपनी जान लेने की बात कही और इस कदम को उठाने के लिए ईश्वरप्पा को दोषी ठहराया।
पुलिस के मुताबिक, संतोष ने अपनी पत्नी को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रहा है और 11 अप्रैल को बेलगाम से निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। मंगलवार को उनका शव उडुपी में मृत पाया गया। उसके दो दोस्त एक ही बिल्डिंग में थे लेकिन दूसरे कमरे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS