महाराष्ट्र: ठाणे जिले के एक पावरलूम इकाई में लगी भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना जिले के भिवंडी में स्थित एक पावरलूम इकाई में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं।
हालांकि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने बताया कि आग की लहर इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक आग का गुब्बारा नजर आ रहा था, जिसके चलते आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था। लेकिन दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Maharashtra: Fire breaks out at a powerloom unit in Bhiwandi, Thane district; three fire engines present at the spot. No injuries reported pic.twitter.com/7oPVIHzEYz
— ANI (@ANI) November 13, 2020
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, यह आग कैसे लगी, इसका भी अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। आग पर काबू पाने के बाद इस घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS