Mumbai Fire: मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग की सूचना भ्रामक, फायर ब्रिगेड दिया बड़ा अपडेट

Mumbai Fire: मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आग की सूचना भ्रामक, फायर ब्रिगेड दिया बड़ा अपडेट
X
Trident hotel Fire: मुंबई (Mumbai) के नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल (Trident Hotel) बिल्डिंग में रविवार सुबह को आग लगने की जानकारी भ्रामक है। इस बात की पुष्टि फायर ब्रिगेड के द्वारा की गई है।

Trident hotel Fire: मुंबई से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मुंबई (Mumbai) के नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल (Trident Hotel) बिल्डिंग में रविवार सुबह आग की सूचना भ्रामक है। इस बात की पुष्टि दमकल विभाग के अधिकारियों की तरफ से की गई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि होटल में आग नहीं लगी थी, बल्कि एक ड्रिल कराई गई थी। इसमें होटल की चिमनी से धुंआ निकल रहा था, जो दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे आग लग गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि हम अपनी टीमों को मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि होटल में आग (Fire) लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि होटल की ऊपरी मंजिल पर काले धुएं का गुबार उठ रहा था। वहीं, इस मामले में ट्राइडेंट होटल प्रबंधन का कहना है कि होटल में किसी भी तरह की आग नहीं लगी थी, बस केवल चिमनी को साफ करने का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते काला धुआं दिखाई दे रहा था।

Also Read: Delhi Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़कियों से कूदे स्टूडेंट्स, कई छात्र घायल

इस होटल में पहले भी लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल (Trident Hotel) बिल्डिंग में आग की घटना घट चुकी है। उस वक्त आग (Fire) को बुझाने के लिए दमकल विभाग की तकरीबन 10 गाड़ियां पहुंची थीं। इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया था और लोगों को जल्दी से होटल के बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि, उस समय भी किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।

बता दें कि उस समय यह आग अचानक नहीं लगी थी, एक कपड़े का शोरूम होटल से जुड़ा हुआ था, जिसके बाद यह आग होटल तक जा पहुंची। इसके चलते पूरे बेसमेंट में धुआं भर गया था। किसी बड़ी घटना से निपटने के लिए आसपास के दमकल कर्मियों (Fire Brigade Team) को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया था। हालांकि, इस पर काबू पा लिया गया था।

Tags

Next Story