Mumbai: मुलुंड की 5 मंजिला इमारत में फटा सिलेंडर, फायर ब्रिगेड मौके पर

मुंबई (Mumbai) के मुलुंड (Mulund) इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में आग (Fire) लग गई है। आग की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर की टीम को दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को काबू करने का प्रयास जारी है। हालांकि, आग लगने की वजह से अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इसके साथ ही आग के लगने कारणों की भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
Mumbai: Fire breaks out in a 5-storey building in Mulund area. Five fire tenders at the spot. No casualties reported: fire department
— ANI (@ANI) April 25, 2023
जानकारी के अनुसार, दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से इमारत में भीषण आग लगी है। धमाके और आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मुलुंड स्टेशन परिसर में स्थित धीरज अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में आग लगी है। इसके साथ ही हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम की टीमें मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड कर्मी इमारत में अंदर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि, कोई अंदर फंसा हो तो उसे इमारत से निकाला जा सके।
यह भी पढ़ें:- Mumbai Fire: मानखुर्द इलाके में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुुंची
वहीं, इस संबंध में अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर मौजूद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर आसपास लगी भीड़ को हटाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी 18 अप्रैल को ठाणे के कपूरबावड़ी में ओरियन बिजनेस पार्क और पास के सिने वंडर मॉल की इमारतों में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में फायर कर्मियों के कम से कम 10 घंटे का समय लगा था। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। आग में दर्जनों दुकानें, 20 से ज्यादा टू-व्हीलर जलकर खाक हो गए।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS