देहरादून में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, इलाके में फैले धुएं से लोगों की बढ़ी पेरशानी

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। यह घटना सहस्त्रधारा रोड पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंग में रखे कूड़े की ढेर में आग (Fire) लगने से हुई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग की लहरों से निकलने वाला धुआं (Smoke) स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दीं। इसके चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अभी तक किसी भी व्यक्ति के जान की क्षति होने की सूचना नहीं है।
Also Read-यूपी में शादी से इंकार पर डबल मर्डर, प्रेमी ने प्रेमिका के माता-पिता को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि देहरादून के ट्रेंनिंग ग्राउंड में लाखों टन कूड़ा पड़ा हुआ था। शीशमबाड़ा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बनने के बाद इस ग्राउण्ड में कूड़ा (Garbage) फेंका जाना बंद हो गया था लेकिन यहां पड़े कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया था।
लोगों का कहना है कि गर्मियों के समय में अक्सर कूड़े में आग लग जाती है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। इस घटना पर नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी ने कहा कि गर्मी में ट्रेंचिंग मैदान में मीथेन गैस के कारण अक्सर आग लग जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS