Jaipur Secretariat Fire: सचिवालय की चौथी मंजिल पर आग, IT विंग की फाइलें हुई राख, BJP ने उठाए सवाल

Jaipur Secretariat Fire: सचिवालय की चौथी मंजिल पर आग, IT विंग की फाइलें हुई राख, BJP ने उठाए सवाल
X
Jaipur Secretariat Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सचिवालय लाइब्रेरी भवन की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस काफी जरूरी सामान जलकर खाक हो गया है। इसको लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। पढ़ें रिपोर्ट...

Jaipur Secretariat Building Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सचिवालय लाइब्रेरी भवन की चौथी मंजिल पर आज सुबह 8 बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह से कमरे में रखी फाइलें और फर्नीचर जलकर राख हो गया। जहां पर आग लगी वो कमरे सीएमओ के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा और आईटी विंग को आवंटित है। राज्य सरकार की टीम यहां पर सोशल मीडिया हैंडलिंग का काम करती है।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे सचिवालय स्थित लाइब्रेरी भवन की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई है। बंद ऑफिस से धुआं आने पर सिक्योरिटी स्टाफ ने अपने स्तर पर तत्काल आग पर काबू पा लिया। लेकिन, तब तक ऑफिस में रखा फर्नीचर, कम्प्यूटर और कई फाइलें जलकर खाक हो गई। इस ऑफिस में राजस्थान सरकार की ट्वीटर हैंडल और सोशल मीडिया टीम काम करती है। आग की चपेट में आने से कई डिवाइस और सॉफ्टवेयर भी जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी।

बीजेपी ने सवाल खड़े किए

आग लगने की घटना के बाद बीजेपी ने गहलोत सरकार पर कई सवाल खड़े किए है। बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि जहां सीएम का सोशल मीडिया स्टाफ बैठता है, वहीं आग क्यों लगी। बीजेपी नेता भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने छवि चमकाने के लिए डिजायन बॉक्स को करोड़ों रुपए दिए। ऐसे में चुनाव आयोग को चाहिए कि खुद के स्तर पर जांच करवाए। लूट और भ्रष्टाचार के सबूत को मिटाने के लिए आग लगाई गई है। उन्होंने कहा कि आज तक सचिवालय में कितनी बार आग लगी है और आग के कारण व दोषियों का आज तक पता नहीं चला है। लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि आखिर विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान सचिवालय में ही आग क्यों लगती है।

Tags

Next Story