गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, पश्चिमी रेलवे ने दिया ये बयान

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (Gandhidham-Puri Express train) की पैंट्री कार (pantry car) में आज सुबह करीब 10:30 बजे आग लग गई। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, नंदुरबार कंट्रोल रूम (Nandurbar Control Room) ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार रेलवे स्टेशन में एंट्री कर दी थी। सूचना के बाद पैंट्री कार को अलग कर दिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
अधिकारियों के अनुसार, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम रेलवे ने कहा कि 12.10 बजे ओवरहेड उपकरण आपूर्ति (अप और डाउन दोनों लाइन) बहाल कर लिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिमी रेलवे की ओर से कहा गया था कि घटना के बाद तत्काल मेडिकल टीम और पैरामेडिकल स्टाफ को मौके पर भेजा गया। जिस ट्रेन में यह हादसा हुआ उसमें 22 कोच शामिल थे, जिसमें 13वां कोच पैंट्री कार का था। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS