कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास के बाहर सुरक्षाकर्मी ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला को मारकर की आत्महत्या

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के पार्क सर्कस इलाके में मौजूद बांग्लादेश दूतावास (Bangladesh Embassy) के सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार को अचानक अपनी आटोमेटिक राइफल (automatic rifle) से अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) कर दी। इस दौरान सड़क से गुजर रही एक स्कूटी सवार महिला को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मी (security personnel) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
वही एक चश्मदीद ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग (security personnel fired indiscriminately) की। सुरक्षाकर्मी कम से कम 8-10 राउंड फायरिंग की। पहले उसने एक बाइकर सवार को निशाना बनाया वह किसी तरह बच गया। इसके बाद उसने एक महिला को निशाना बनाकर फायर किया। जहां गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने खुद को भी गोली मार ली।
West Bengal | A woman biker died after one Police personnel fired bullets outside Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata. The Police personnel then shot himself dead. Senior Police officials are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/6hLdV4LHBl
— ANI (@ANI) June 10, 2022
अचानक हुई इस फायरिंग की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखकर सुरक्षाकर्मी की फायरिंग के पीछे वजह तलाशने की कोशिश कर रही है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई।
पुलिस के अनुसार अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलवा इस घटना में मृतक पुलिसकर्मी की पहचान चोदुप लेपचा (Chodup Lepcha) नाम से है। वह दार्जिलिंग (Darjeeling) के रहने वाला थे और आर्म्स पुलिस (Kolkata Police) की 5वीं बटालियन में कार्यरत थे।
पुलिस (Kolkata Police) के मुताबिक मृतक सुरक्षाकर्मी शायद मानसिक अवसाद से पीड़ित था। यह घटना दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच घटी। वहीं सुरक्षाकर्मियों समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में स्कूटी पर सवार महिला के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में जुटी हुई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS