राफेल विमानों की पहली खेप आज पहुंचेगी भारत, अंबाला तैयार, 4 गांवों में धारा 144 लागू

राफेल विमानों की पहली खेप आज पहुंचेगी भारत, अंबाला तैयार, 4 गांवों में धारा 144 लागू
X
बता दें कि पहली खेप में 5 लड़ाकू विमान होंगे। इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राफेल लड़ाकू विमान को इंडियन एयरफोर्स की गोल्डन ऐरो 17 स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना (IAF) के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज अंबाला पहुंचेगा। राफेल के स्वागत के लिए अंबाला में पूरी तैयारी कर ली गयी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंबाला एयरबेस के करीब 4 गांवों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है। राफेल के विमानों की लैंडिंग के दौरान छतों पर से फोटोग्राफी और लोगों के इकट्ठा होना सख्त वर्जित है।

बता दें कि पहली खेप में 5 लड़ाकू विमान होंगे। इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राफेल लड़ाकू विमान को इंडियन एयरफोर्स की गोल्डन ऐरो 17 स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा।

30 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई फ्यूलिंग

बता दें कि मंगलवार की 30 हजार फीट पर विमानों में हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई। जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान यूएई के अल दाफरा बेस पर रुके। आज सुबह सभी लड़ाकू विमान यहां से उड़ान भरेंगे। जिसके बाद दोपहर दो बजे तक वो भारत में हरियाणा के अंबाला पहुंच सकते हैं।

Tags

Next Story