भारत में मंकीपॉक्स वायरस से पहली मौत, केरल स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, संपर्क में आए 20 से ज्यादा लोग आइसोलेट

भारत में मंकीपॉक्स वायरस से पहली मौत, केरल स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, संपर्क में आए 20 से ज्यादा लोग आइसोलेट
X
भारत समेत दुनिया के 75 से ज्यादा देशों में फैले मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) से आखिरकार भारत में पहले मौत (First monkeypox death in india ) हो चुकी है।

भारत समेत दुनिया के 75 से ज्यादा देशों में फैले मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) से आखिरकार देश में पहली मौत (First monkeypox death in india ) हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद केरल स्वास्थ्य विभाग (Kerala Health Department) ने दी है। विभान ने बताया कि केरल के रहने वाले एक युवक की मंकीपॉक्स की वजह से मौत हो चुकी है और उसके संपर्क में आई 20 से 22 लोगों को आइसोलेट किया गया है।

केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, त्रिशूर में युवक की मौत मंकीपॉक्स से हुई थी। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीका के बाहर यह चौथी मौत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि मंकीपॉक्स से मरने वाला शख्स त्रिशूर के पुन्नियुर का रहने वाला है। जो अभी हाल ही में यूएई की यात्रा कर भारत लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले जानकारी देते हुए कहा था कि युवक में मंकीपॉक्स के कोई लक्षण नहीं था। उसे इंसेफेलाइटिस और थकान के लक्षणों के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वहीं केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि बीती 22 जुलाई को ये शख्स यूएई की यात्रा कर केरल पहुंचा था। संयुक्त अरब अमीरात में मंकीपॉक्स का टेस्ट भी कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद युवक 22 जुलाई को केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पहुंचा। जहां से ये अपने घर चला गया। इतना ही नहीं स्थानीय मैदान पर फुटबॉल भी खेला था। इसके बाद 26 जुलाई बुखार आया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। स्थानीय अस्पताल में इलाज चला लेकिन जब बीमारी बढ़ गई तो बड़े अस्पताल में भर्ती किया गया। कहा जा रहा है कि परिजनों ने युवक के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की जानकारी छिपाई। अब युवक के संपर्क में आई लोगों को आइसोलेट किया गया है और साथ ही सावधान रहने के लिए भी विभाग ने कह दिया है।

Tags

Next Story