भारतीय वायुसेना में आज शामिल होगा पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर, इसकी खासियत जानकर दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने

देश में विकसित पहला लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (Light Combat Helicopters) सोमवार को (यानी आज) भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force) के बेड़े में औपचारिक रूप से शामिल होगा। जोधपुर (Jodhpur) में वायुसेना के एयरपोर्ट ( Air Force Airpor) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में इस हेलीकॉप्टर को शामिल किया जाएगा। राजनाथ ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।
इससे वायुसेना की ताकत और बढ़ेगी क्योंकि यह मल्टीपर्पस हेलीकॉप्टर ( Multipurpose Helicopters) कई मिसाइलों को दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है। इस हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया है और इसे मुख्य रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका वजन 5.8 टन है। इसमें कई तरह की मिसाइलें और हथियार लगाए जा सकते हैं।
I would be in Jodhpur, Rajasthan tomorrow, 3rd October, to attend the Induction ceremony of the first indigenously developed Light Comat Helicopters (LCH). The induction of these helicopters will be a big boost to the IAF's combat prowess. Looking forward to it. pic.twitter.com/L3nTfkJx5A
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2022
यह अधिकतम 268 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। इसकी रेंज 550 किलोमीटर है। इस हेलीकॉप्टर की लंबाई 51.10 फीट और ऊंचाई 15.5 फीट है। दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर से पहले भी कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है। इसमें रडार बचने की विशेषता, बख्तर सुरक्षा प्रणाली, रात में हमला और आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) की क्षमता है।
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (Light Combat Helicopters) एक बार में 3 घंटे 10 मिनट तक लगातार उड़ान भर सकता है। अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें अनगाइडेड बम और ग्रेनेड लांचर लगाए जा सकते हैं। ये हेलीकॉप्टर हवा से सतह पर और हवा से हवा में हमला करने में सक्षम हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS