मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज नई कैबिनेट की पहली बैठक

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज नई कैबिनेट की पहली बैठक
X
पीएम मोदी नए मंत्रियों के साथ होने वाली पहली बैठक में कई बड़े फैसले ले सकते हैं। शाम पांच बजे से पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो जाएगी।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5:00 बजे होने जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम फैसले ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली कैबिनेट और फिर मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आज शाम 5:00 बजे विस्तार के बाद नए और पुराने कैबिनेट मंत्रियों की पहली बैठक होगी। इसके बाद शाम सात बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

पीएम मोदी नए मंत्रियों के साथ होने वाली पहली बैठक में कई बड़े फैसले ले सकते हैं। शाम पांच बजे से पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो जाएगी। इस बैठक के बाद पीएम मोदी शाम 7 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक होगी जिसमें कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान सरकार का विजन शेयर करेंगे।

बता दें कि बीते बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों को देर रात उनके पोर्टफोलियो अलॉट कर दिए गए हैं। आज से ही नए मंत्री चार्ज लेना शुरू कर देंगे। खबरों की मानें तो नए कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी आज सुबह 9.30 बजे से चार्ज संभालेंगे। वहीं दूसरे मंत्री भी आज ही अपने-अपने मंत्रालय पहुंचना शुरू कर देंगे।

बता दें कि बीते बुधवार को कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली। जिनमें से 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है। जबकि 7 मंत्री ऐसे हैं जिनका प्रमोशन किया गया है। नए चेहरों में 7 महिला मंत्री भी शामिल हैं। इन सबके अलावा बड़ी बात यह है कि केंद्र की मोदी सरकार ने रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर समेत 12 मंत्रियों की छुट्टी की है।

Tags

Next Story