यूपी में पांच तस्करों से 1.40 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, इन जिलों में करते थे सप्लाई

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने म्योरपुर से 1.40 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है। साथ ही, पुलिस ने दो महिला आरोपी समेत पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम म्योरपुर क्षेत्र में पुलिस, स्वाट टीम एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा है। इसके लिए छापेमारी टीम ने रन टोला तिराहे पर एक कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को रोककर दो महिलाओं समेत तीन पुरुषों की तलाशी ली। इस क्रम में उनके पास से एक किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बाराबंकी से लाती थी हेरोइन
पुलिस ने बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर आरोपी मीरा देवी, मनीषा सिंह, विजय पटेल, जितेंद्र नाथ और सुरेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे हेरोइन बाराबंकी से लाती हैं। फिर हेरोइन को सोनभद्र के बभनी, म्योरपुर, रेणुकूट, शक्तिनगर और अनपरा में बेचा करते हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पंजीकृत कर न्यायालय में भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS