बिहार में एक और संदिग्ध जहरीली शराब कांड में पांच की मौत

बिहार (Bihar) के सारण जिले (Saran district) में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जो ड्राई राज्य में संदिग्ध हूच (hooch- शराब) त्रासदी का एक और मामला प्रतीत होता है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है। सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran District Magistrate Rajesh Meena) के अनुसार, मौत की सूचना अम्नौर और मेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों से मिली है।
डीएम ने जिला मुख्यालय छौरा में कहा कि हमें पांच मौतों की सूचना मिली है। मृतकों में दो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि परिवार के कुछ सदस्यों ने मौत के लिए शराब के सेवन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा दोनों प्रखंडों में संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में अवैध शराब के धंधे का पता चला है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यह नई यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत के एक हफ्ते से भी कम समय में हुई है। बता दें कि इससे पहले दीपावली के आसपास पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS