कर्नाटक में पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, Bengaluru को दहलाने की साजिश नाकाम

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसी के साथ संयुक्त कार्रवाई में केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने इन संदिग्धों को राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पांचों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 2 खंजर, 2 सैटेलाइट फोन और 4 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के तौर पर की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आतंकियों ने बेंगलुरु शहर को दहलाने की योजना बनाई थी, जो सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की वजह से नाकाम हो गई। सेंट्रल क्राइम ब्यूरो (Central crime branch) ने बताया कि ये पांचों संदिग्ध साल 2017 में हुई एक हत्या मामले में आरोपी हैं और बेंगलुरु स्थित अग्रहारा सेंट्रल जेल में रहने के दौरान आतंकियों के संपर्क में आए थे। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि जिन पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें 2008 में हुए बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट (Bengaluru serial blasts) के आरोपी और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी टी नजीर ने जेल में कट्टरपंथी बनाया था। ये पांचों पिछले दिनों एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए 21 लोगों में शामिल थे। इनका सरगना फिलहाल फरार है, जो फोन के माध्यम से इनके संपर्क में था।
Also read: जयपुर बम ब्लास्ट: नेता प्रतिपक्ष ने बाेला गहलोत सरकार पर हमला, लगाए ये आरोप
पूछताछ के दौरान मामले में और हो सकते हैं खुलासे
बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को बेंगलुरु में बम विस्फोट की साजिश (Conspiracy to bomb blast in Bangalore) रचते समय शहर के कनकनगर इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास पकड़ा गया। गुप्त सूचना के आधार पर सेंट्रल क्राइम ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। बताया गया कि ये पांचों आतंकी बेंगलुरु शहर के ही रहने वाले हैं। मामले की जांच की जा रही है, जिसमें और भी खुलासा होने की संभावना है।
Also read: पाकिस्तान में बम धमाका, क्वेटा में पुलिस को बनाया निशाना, 4 लोगों की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS