Flashback 2020 : साल 2020 में आप और हमने इन 25 शब्दों का किया खूब इस्तेमाल, आप भी जानें

Flashback 2020 : साल 2020 में आप और हमने इन 25 शब्दों का किया खूब इस्तेमाल, आप भी जानें
X
Flashback 2020: साल 2020 अब अलविदा होने जा रहा है। इस साल के बीत जानें में अब चंद दिन की बचे हैं। इसी के साथ आप और हम जल्द ही साल 2021 में प्रवेश करने जा रहे हैं।

Flashback 2020 (अलविदा 2020): साल 2020 अब अलविदा होने जा रहा है। इस साल के बीत जानें में अब चंद दिन की बचे हैं। इसी के साथ आप और हम जल्द ही साल 2021 में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस नये साल के लिए लोगों ने तरह-तरह की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। क्योंकि साल 2020 ज्यादातर लोगों के लिए खास नहीं रहा है। क्योंकि इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से ज्यादातर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी लिए लोगों ने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए साल 2021 की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। सभी चाहते हैं कि साल 2021 सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आये। इसी बीच हम आपको बता दें कि साल 2020 में कोरोना वायरस समेत बहुत सारे ऐसे शब्द हैं जिनका आपने और हमने अपने नाम से भी ज्यादा इस्तेमाल किया है। चलिए आपको बताते हैं वो कौन से शब्द हैं।

साल 2020 में इन 20 शब्दों का हर किसी ने किया जाप

1- कोरोना वायरस

2- कोरोना वैक्सीन

3- लॉकडाउन

4- वर्क फ़्रॉम होम

5- क्वारंटीन

6- मास्क

7- स्टे सेफ़

8- पॉज़िटिव

9- नेगेटिव

10- सैनिटाइज़र

11- ड्रग्स

12- मेन्टल हेल्थ

13- सोशल डिस्टेंसिंग

14- अनलॉक

15- बैन

16- नेपोटिज़्म

17- बॉयकॉट

18- वेब सीरीज़

19- कृषि बिल

20- घंटी और थाली बजाना

21- पीएम मोदी संबोधन

22- चीन कोरोना वायरस

23- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या

24- कंगना रनौत विवाद

25- बिहार चुनाव

Tags

Next Story