निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, 20 लाख करोड़ के पैकेज की देंगी ब्योरा

निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, 20 लाख करोड़ के पैकेज की देंगी ब्योरा
X
निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल किन-किन क्षेत्रों में कैसे किया जाएगा और किन्हे कितनी राशि दी जाएगी इसका ब्योरा देंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री मंत्रालय ने आज सुबह एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल किन-किन क्षेत्रों में कैसे किया जाएगा और किन्हे कितनी राशि दी जाएगी इसका ब्योरा देंगी।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी संकट से बेपटरी हुई देश की अर्थव्यव्स्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम नरेंद्र ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था।

भारत राहत पैकेज देने के मामले में दुनिया का 5वां बड़ा देश बना

कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, जिसकी विस्तृत जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देंगी।

20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज सकल घरेलू आय (जीडीपी) का लगभग 10 प्रतिशत है। इसके साथ ही भारत राहत पैकेज देने के मामले में दुनिया का 5वां बड़ा देश बन गया है। सबसे बड़ा राहत पैकेज देने में जापान पहले तो अमेरिका दूसरे स्थान पर है।

Tags

Next Story