वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज किसानों के लिए करेंगी सौगातों का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज किसानों के लिए करेंगी सौगातों का ऐलान
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी बाकी डिटेल को बताएंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी बाकी डिटेल को बताएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 4 बजे कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती हैं। इसके साथ ही सप्लाई चैन को मजबूत करने के लिए केंद्री की मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी जा सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंगलवार देर रात आठ बजे पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। इसके एक दिन बाद यानी बुधवार को निर्मला सीतारमण ने उसकी पहली किस्त का ब्यौरा दिया था। इसमें छोटे उद्योगों में काम करने वालों पर राहत बरसाई गई है। आज राहत पैकेज के दूसरे किस्त की जानकारी निर्मला सीतारमण देंगी।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को शाम 4 बजे नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कहा था कि समाज के कई वर्गों से बातचीत करने के बाद इस 45 लाख रुपये का एमएसएमई को फायदा होगा तैयार किया गया है। पैकेज का माध्यम ग्रोथ को बढ़ाना है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान कहा जा रहा है।

मूल रूप से विकास को गति प्रदान करना और एक बहुत ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। इसीलिए इस संपूर्ण पहल को आत्मानिर्भर भारत अभियान कहा जाता है। आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ-अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचा, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड हैं। आत्मानिर्भर भारत का अर्थ यह नहीं है कि भारत एक अलगाववादी देश है।

45 लाख रुपये का एमएसएमई को फायदा होगा

वित्त मंत्री ने बताया था कि कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे छह कदम उठाएंगे। दो ईपीफ के लिए, एनबीएफसी से जुड़े दो फैसले और एक एमएफआई से जुड़े हैं। एमएसएमई को तीन लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगा। इससे कम से कम 45 लाख रुपये का एमएसएमई को फायदा होगा। एमएसएमई को एक साल तक ईएमआई से राहत 2500 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदा होगा। संकट में फंसे दो लाख एमएसएमई को कर्ज के लिए 20 हजार करोड़ रुपये।

Tags

Next Story