Amarnath Yatra Food Menu: अमरनाथ यात्रा के लिए फूड मेन्यू जारी, पूरी और समोसे समेत इन पदार्थों पर बैन

Amarnath Yatra Food Menu: अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस यात्रा के लिए आने वाले लोगों के लिए फूड मेन्यू जारी किया है। बोर्ड की ओर से इसके लिए एक लिस्ट जारी की गई है। इस फूड मेन्यू लिस्ट में बताया गया है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आप क्या-क्या चीजें नहीं खा सकेंगे। बता दें कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने वार्षिक यात्रा के लिए जारी की गई अपनी स्वास्थ्य सलाह में, कहा कि खाद्य पदार्थों की एक श्रृंखला पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके तहत कुछ खाद्य पदार्थों को बैन किया गया है, जो यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
14 किमी लंबे चुनौतीपूर्ण ट्रैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने इसके लिए एक मेन्यू जारी किया है, जो तीर्थयात्रियों और सेवा प्रदाताओं को भोजन परोसने और बेचने दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को 14 किमी लंबे चुनौतीपूर्ण ट्रैक से होकर यह यात्रा पूरी करनी होती है। यह रास्ता बहुत अधिक ऊंचाई और खड़ी पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरता है, ऐसे में किसी के स्वास्थ्य के साथ कोई समस्या नहीं आए इसलिए यह कदम उठाया गया है।
जानें किन-किन खाद्य पदार्थों पर लगा बैन
बता दें कि विगत वर्षों से ही यात्रियों को ट्रैक करने के लिए आरएफआईडी टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तीर्थयात्रियों को स्वस्थ रखने के लिए सही भोजन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। नए भोजन मेन्यू में धार्मिक कारणों से मांसाहारी भोजन, तंबाकू, शराब, गुटखा, धूम्रपान, पान मसाला और अन्य नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेन्यू में शीतल पेय पर भी प्रतिबंध लगने वाला था, लेकिन तीर्थयात्रियों को हर्बल चाय, कम वसा वाले दूध, कॉफी, फलों के रस, नींबू स्क्वैश और सब्जियों के सूप जैसे पेय की अनुमति दे दी गई है।
इसके साथ ही पुलाव, फ्राइड राइस पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि सामान्य चावल के साथ हल्का खाना, जैसे भुने हुए चने, पोहा, इडली, उत्तपम के साथ-साथ सामान्य दाल-रोटी और चॉकलेट भी खाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि खीर, सूखे मेवे, जई, शहद का सेवन किया जा सकता है, लेकिन भारी फास्ट फूड जैसे छोले, पिज्जा, पूरी, बर्गर, चाऊमीन, डोसा के साथ-साथ अन्य तले हुए खाद्य पदार्थों को गुफा के रास्ते में बैन किया गया है।
ये भी पढ़ें...Amarnath Yatra पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, PAK Army द्वारा किया जा रहा साजिश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS