Mausam ki Jankari: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले 3 दिनों तक दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

Mausam ki Jankari: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले 3 दिनों तक दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
X
एमआईडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।

Mausam ki Jankari: देश के उत्तर भारत के हिस्से में ठंड अपना प्रकोप पूरी तरह से कायम रखे है। ठंड के साथ ही पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर को लेकर अगले तीन दिनों का अलर्ट जारी कर दिया गया है। हर दिन ठंड का नया रिकॉर्ड बना रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक लोगों को इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

एमआईडी का मौमस को लेकर पूर्वानुमान

एमआईडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। अगले 3 दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं। उत्तर भारत में शीतलहर के साथ घने कोहरे की भी चेतावनी दे दी गई है। दिल्ली- एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई इलाकों में घने कोहरे का कहर जारी रहने का अनुमान है। उम्मीद है कि 12 जनवरी के बाद शीतलहर में कमी आ सकती है।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि आज से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में ठंड ओर बढ़ेगी। तापमान 3-4 डिग्री के आसपास रहेगा। कुछ स्टेशनों पर तापमान 2 डिग्री हो सकता है। लेकिन 12 जनवरी से कोई तापमान नहीं होगा। कुछ इलाकों में घना कोहरा दिख सकता है।

उत्तर भारत का मौसम

मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट और राजस्थान, बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। साथ ही उत्तर भारत में यातायात भी ठंड की वजह से प्रभावित हो सकता है। मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी संभावना है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है।

Tags

Next Story