S. Jaishankar ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, राहुल पर किया तीखा प्रहार

S. Jaishankar ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, राहुल पर किया तीखा प्रहार
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 9 साल की विदेश नीति (Foreign Policy) की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इस तरह देश की राजनीति को विदेशों में ले जाना गलत है। पढ़िये पूरा बयान...

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 9 साल की विदेश नीति (Foreign Policy) की उपलब्धियों की जानकारी दी। विदेश मंत्री ने कहा कि आज दुनिया के लोग भारत को सुनना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि भारत (India) के साथ काम करने से उनका प्रभाव तेज होगा। दुनिया हमारे देश को एक विकास के भागीदार के रूप में देखती है।

देश की आलोचना करना राहुल की आदत: जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बुनी हुई कहानियां जब देश में नहीं चल पाती तो वो उसे सुनाने के लिए विदेश चले जाते हैं। कभी वे भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) की बुराई विदेश की धरती से करते हैं, कभी बोलते हैं कि संविधान पर हमला हो गया। उन्होंने अमेरिका (America) में राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर दिए बयानों पर भी पलटवार किया। विदेश मंत्री ने कहा कि सबको पता है कि जब चुनाव होते हैं तो कभी एक पार्टी जीतती है तो कभी दूसरी पार्टी। अगर लोकतंत्र नहीं होता तो देश में इस तरह का परिवर्तन नहीं आता।

जयशंकर ने विदेशों में राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर दिए बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी। अगर देश में लोकतंत्र नहीं है, तो ऐसा परिवर्तन नहीं आता। इसके बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा। देश की राजनीति को विदेशों में ले जाना गलत है। इस तरह उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी।

Also read- एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता, ये हुई बात

भारत की विदेश नीति पर जयशंकर के बड़े बयान

विदेश मंत्री जयशंकर ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोरोना (Corona) महामारी के दौरान बहुत से देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, जबकि हम कोविड के दौरान फंसे हुए 70 लाख लोगों को विदेशों से वापस लाए। हम पहले जी20 के अध्यक्ष हैं, क्योंकि उन्हें हम पर भरोसा है। पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में कुलभूषण जाधव और कतर की जेल में भारतीय नौसैनिकों पर जयशंकर ने कहा कि ये दोनों मामले एक दूसरे से काफी अलग हैं। पाकिस्तान ने कुलभूषण का अपहरण किया था। ये पाकिस्तान सरकार के डीएनए में है। परंतु हम अपने लोगों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं।

Tags

Next Story