चीन के विदेश मंत्री बोले- भारत और चीन को आपसी शक खत्म कर देना चाहिए

भारत-चीन (India-China) के बीच जारी गतिरोध के बीच चीन के विदेश मंत्री ने बड़ा दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि ''चीन और भारत दोनों को एक दूसरे को गिराना बंद कर देना चाहिए। भारत और चीन दोनों को एक दूसरे के प्रति शक के भाव को कम करते हुए द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral cooperation) को बढ़ावा देना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच के सीमा विवादों का हल निकाला जा सके। चीन के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच के सीमा विवादों को ही चीन-भारत (India-China) के रिश्तों की पूरी कहानी कहने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों ही देश दोस्त रहे हैं लेकिन दोनों को ही आपसी शक को खत्म करना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक, भारत-चीन रिश्तों पर अपनी वर्षिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों का उत्तर देते हुए और किस प्रकार लद्दाख (Ladakh) में पिछले एक साल पुराना मसला सुलझाया गया, इसके बारे में बताते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि दोनों देशों द्वारा विवादों को सुलझा लिया जाना और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना बेहद महत्वपूर्ण है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि सीमा विवाद (Border dispute) ऐसी चीज है जो इतिहास से छूट गई, लेकिन ये भारत और चीनी रिश्तों की पूरी कहानी नहीं है।
वांग का ये बयान उस वक्त आया है जब कमांडर लेवल की मीटिंग होने के बाद दोनों ही देश पूर्वी लद्दाख से अपने सैनिक हटाने के लिए राजी हो गए थे। पूर्वी लद्दाख में अप्रैल, 2020 से पहले की यथास्थिति पर लौटने की प्रक्रिया को दोनों देशों के रिश्तों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। दोनों देश आपस में सहमत हुए हैं कि इसी प्रकार बाकी सीमा विवादों को भी सुलझा लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS