विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- हमारे पास मास्क और पीपीई किट बनाने वाली 1 हजार कंपनी, भारत-चीन विवाद दिया बड़ा बयान

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कोरोना वायरस (Corona virus) के बाद अब भारत बहुत अलग है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने कहा कि जब कोरोना महामारी भारत (India) में आई तब कोई कोविड सेंटर नहीं थे, कोई पीपीई किट नहीं बनाता था, बहुत ही कम लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाते थे।
लेकिन इस दौरान आप सबके प्रयासों से हमने 16,000 कोविड सेंटर बनवाए, हमारे पास मास्क और पीपीई किट बनाने वाली 1 हजार कंपनी है। आज हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस बार के बजट में सरकार ने स्वास्थ्य सेक्टर को ज्यादा प्राथमिकता दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि आज हमारे लिए स्वास्थ्य, भलाई ज्यादा महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस कारण सरकार ने बजट में स्वास्थ्य, भलाई क्षेत्र को इतनी बड़ी प्राथमिकता दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि हमारी उम्मीद है कि हम आने वाले साल में 2 अंकों वाली 11 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि प्राप्त करेंगे। हमारे लिए मुद्दा कोरोना वायरस (कोविड-19) रिकवरी एंड इकोनॉमिक रिकवरी के बीच है। आने वाले समय यानी भविष्य की दिशा क्या होनी चाहिए। इस बार, यह आम बजट 2021 द्वारा स्पष्ट रूप से इंगित किया गया था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर कहा कि भारतीय सैन्य कमांडरों ने साल 2020 के दौरान अपने चीनी समकक्षों के साथ 9 दौर की बातचीत की और ये भविष्य में भी जारी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS