चीन दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय बैठक में बोले- हमारे बीच मतभेद हो लेकिन विवाद न हो

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा की। साथ आगामी उच्च स्तरीय आदान-प्रदान (Exchanges) की तैयारियों पर भी चर्चा की।
China: External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar meets Foreign Minister of China, Wang Yi in Beijing. pic.twitter.com/6RHgad285b
— ANI (@ANI) August 12, 2019
इससे पहले उन्होंने झोंगनान्हाई में चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान के साथ भी मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने झोंगनान्हाई में चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान के साथ भी मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों को उस समय स्थिरता का सूचक होना चाहिए जब दुनिया अनिश्चित स्थिति का सामना कर रही हो।
EAM @DrSJaishankar met FM Wang Yi for bilateral discussions this morning. They also discussed preparations for upcoming high level exchanges. pic.twitter.com/QhlgBSQzWc
— India in China (@EOIBeijing) August 12, 2019
बैठक के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंध का वैश्विक राजनीति में एक विशिष्ट स्थान है। 2 साल पहले हमारे नेताओं ने उस वास्तविकता को पहचान लिया और अस्ताना में एक आम सहमति पर पहुंच गए कि वैश्विक अनिश्चितता के समय भारत-चीन संबंध स्थिरता का कारक होना चाहिए। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह महत्वपूर्ण था कि हमारे बीच मतभेद (यदि कोई हो) हो, लेकिन विवाद नहीं होने चाहिए।
EAM S Jaishankar in Beijing: India-China relationship has a unique place in global politics. 2 years ago our leaders recognised that reality and reached a consensus in Astana that at a time of global uncertainty India-China relationship should be a factor of stability.... (1/2) pic.twitter.com/o4QPVKrPGG
— ANI (@ANI) August 12, 2019
External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar in Beijing: ......and to ensure that it was important that differences between us, if any, should not become disputes. (2/2) https://t.co/xefmLIwdAV
— ANI (@ANI) August 12, 2019
वांग यी से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के विस्तार के लिए चीन की ओर से आज कुछ सुझाव दिए गए थे, हम उन पहलों की गहराई से सराहना करते हैं।
External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar after meeting with Foreign Affairs Minister of China, Wang Yi in Beijing: Some suggestions were made today by the Chinese side to expand the Kailash Mansarovar Yatra, we are deeply appreciative of those initiatives. pic.twitter.com/XusVW9TCsX
— ANI (@ANI) August 12, 2019
बैठक के बाद वांग यी ने कहा कि एस जयशंकर ने चीन-भारत संबंधों में सकारात्मक और सक्रिय योगदान देने के लिए कई वर्षों तक चीन में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया, यह विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद चीन की उनकी पहली यात्रा है, मैं उनका स्वागत करता हूं।
China Foreign Affairs Minister Wang Yi: S Jaishankar had served as the Ambassador of India to China for many years making positive & active contribution to China-India relations, this is his first visit to China after he took over the office of Foreign Minister, I welcome him. pic.twitter.com/cqeIObMdfP
— ANI (@ANI) August 12, 2019
वांग यी ने कहा कि हमें अधिक रक्षा आदान-प्रदान सहित अपने सहयोग तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि हम अधिक व्यावहारिक परिणाम तैयार कर सकें। हमारा विचार है कि हमें अपने व्यावहारिक, आर्थिक और व्यापार सहयोग को और गहरा करने की आवश्यकता है।
China Foreign Affairs Minister Wang Yi in Beijing: We need to strengthen our cooperation mechanisms including more defence exchanges so that we can build more practical results. We are of the view that we need to further deepen our practical, economic and trade cooperation. https://t.co/68BlTrQVXY
— ANI (@ANI) August 12, 2019
वांग यी ने कहा कि चीन व्यापार असंतुलन पर भारत की चिंताओं की सराहना करता है और हम चीन को भारतीय निर्यात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं। साथ ही हमें निवेश, औद्योगिक उत्पादन, पर्यटन, सीमा व्यापार और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से सहयोग करने और विस्तार करने की आवश्यकता है।
Wang Yi: China appreciates India's concerns over trade imbalances&we stand ready to continue to provide facilities to Indian exports to China. At the same time, we need to think more broadly&expand cooperation in investment, industrial production,tourism, border trade&other areas https://t.co/68BlTrQVXY
— ANI (@ANI) August 12, 2019
विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि हम अपने लोगों से लोगों के संबंधों (People to People Relation) को और मजबूत करने के लिए 100 गतिविधियों को आयोजित करने पर भी सहमत हुए हैं। हम संयुक्त रूप से एक फिल्म सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इन गतिविधियों की शुरुआत को चिह्नित करेंगे। हमने अभी 4 समझौते किए हैं।
EAM Subrahmanyam Jaishankar: We have also agreed to organise 100 activities to further strengthen our people-to-people ties. We will be jointly inaugurating a film week, later this evening, marking a commencement of these activities. We have just now concluded 4 MoUs. https://t.co/3FSt0LFWbR
— ANI (@ANI) August 12, 2019
बता दें जम्मू-कश्मीर से हाल ही में अनुच्छेद-370 को हटा दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए हैं। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया जाता था। भारत के इस कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने की बात कही हैं।
भारत के इस कदम अमेरिका, रूस और चीन समेत कई ताकतवर देश समर्थन कर रहे हैं। इस कार्रवाई के तुरंत बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन का दौरा किया था। ऐसे में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का चीन दौरा भी अहम माना जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS