राम मंदिर निर्माण में नहीं लगेगा विदेशी पैसा, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

राम मंदिर निर्माण में नहीं लगेगा विदेशी पैसा, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
X
5 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत के साथ-साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पीएम मोदी के भूमि पूजन के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 150 लोगों को आमंत्रित किया गया है। अभी तक फाइनल लिस्ट जारी नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर के निर्माण में विदेशी देश भक्त दान नहीं दे सकेंगे। बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट विदेशी मुद्रा में दान स्वीकार नहीं करेगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है विदेशी मुद्रा लेने के लिए एक व्यवस्था है। उसके लिए हमें विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा और ट्रस्ट अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा। उनका कहना है कि हम पहले भारत में रहने वाले राम भक्तों के शक्ति को बाहर निकालना चाहते हैं।

बता दें कि 5 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत के साथ-साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। राम जन्मभूमि परिसर में टेंट लगाने का काम जारी है। सुविधा के अनुसार परिसर में दो टेंट बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक मंच होगा इस मंच पर पीएम के साथ मोहन भागवत भी मौजूद होंगे और मंच से संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story