आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम कोनिजेती रोसैया के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, जानें इनके बारे में

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेती रोसैया (Former Andhra Pradesh CM Konijeti Rosaiah Dies) का शनिवार को निधन हो गया। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्स रेट में गिरावट के बाद रोसैया को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया याद
कोनिजेती रोसैया के निधन पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व सीएम को याद करते हुए कहा कि के रोसैया गारू के निधन से दुखी हूं। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है। जब हम दोनों ने मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब वे तमिलनाडु के राज्यपाल थे। जनसेवा में उनके योगदान को याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना है।
जानें कौन हैं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेती रोसैया
जानकारी के लिए बता दें कि रोसैया ने 3 सितंबर 2009 से 24 नवंबर 2010 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया और कई अहम योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया। रोसैया का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली मंडल के वेमुरु में हु आता। वह एक तेलुगु-भाषी परिवार से संबंध रखते हैं। पढ़ाई की बात करें तो रोसैया ने आंध्र यूनिवर्सिटी के गुंटूर हिंदू कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
कहते हैं कि उन्होंने राजनीति छात्र नेता से रूप में ही शुरू कर दी थी। एक छात्र नेता के रूप में चुने जाने के बाद राजनीति में एंट्री की थी। रोसैया की शादी 4 जून 1950 को पत्नी शिवलक्ष्मी से हुई। दोनों के 3 बेटे और एक बेटी है। जिनके नाम सुब्बा राव और केएसएन मूर्ति दोनों बेटे हैं और बेटी का नाम पी रमा देवी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS