बीजेपी के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने दिया सांसद पद से इस्तीफा, जानें क्या कहा...

भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Former BJP leader Babul Supriyo) ने आखिरकार लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा (Babul Supriyo resigns from the post of MP) दे दिया है। मंगलवार को लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद सांसद के रूप में औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया और साथ ही इस्तीफा देने के बाद बड़ा बयान दिया। पिछले महीने ही उन्होंने टीएमसी पार्टी को ज्वाइन किया था।
भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने पहले राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था फिर बाद में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी में शामिल हो गए। अब पार्टी छोड़ने के एक महीने बाद मंगलवार को औपचारिक रूप से एक सांसद के रूप में इस्तीफा भी दे दिया और कहा कि मुझे बीजेपी छोड़ने का दुख है। मीडिया से बातचीत के बाद कहा कि मेरा दिल भारी है, क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा के साथ शुरू किया था। मैं पीएम, पार्टी प्रमुख और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं।
आगे कहा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मैंने पूरे मन से राजनीति छोड़ दी थी। मैंने सोचा कि अगर मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं, तो मुझे अपने लिए कोई सीट नहीं रखनी चाहिए। ये बयान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद कही।
बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने इससे पहले अगस्त में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। एक लंबे फेसबुक पोस्ट में उन्होंने राजनीति छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। लेकिन समीकरण कुछ ऐसे बने कि उन्होंने बंगाल में 18 सितंबर को टीएमसी ज्वॉइन कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS