आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, जयललिता की सहयोगी शशिकला की दो हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

आयकर विभाग ने तमिलनाडु में पूर्व सीएम जे जयललिता की सहयोगी शशिकला की दो हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि पिछले महीने भी आयकर विभाग ने शशिकला की करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी।
पिछले साल भी की थी करोड़ों की संपत्ति जब्त
आयकर विभाग ने कई छापेमारी में शशिकला की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। पिछले महीने सितंबर में आयकर विभाग ने शशिकला की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। वहीं पिछले साल 1500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की जानकारी सामने आई थी।
कोडानाड और सिरुथवूर क्षेत्रों से की संपत्ति जब्त
जानकारी मिल रही है कि इस बार आयकर विभाग ने शशिकला की 2000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। ये संपत्ति कोडानाड और सिरुथवूर क्षेत्रों से जब्त की गई है। हालांकि इन संपत्तियों का पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल पाया है।
Income Tax Department today attached assets belonging to former CM J Jayalalithaa's aide Sasikala in Kodanad and Siruthavur areas of Tamil Nadu. Assets worth Rs 2000 crore frozen: Income Tax Department pic.twitter.com/WPmT0cBeVV
— ANI (@ANI) October 7, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS