Bharat Jodo Yatra: बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, 2 करोड़ युवाओं के इंतजार पर शेयर किया ये फोटो

कांग्रेस (Congress) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कर्नाटक से आंध्र प्रदेश में एंट्री कर चुकी है। इसी दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को बेरोजगारी (unemployment) के मुद्दे पर घेरा और इस बार एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में भीड़ की फोटो शेयर की और कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि वह देश के 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि भारत में आज 45 सालों में बेरोजगारी दर सबसे सबसे ऊपर पहुंच गई है। पीएम मोदी ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। कहां गई ये नौकरियां? करोड़ युवा बेरोजगार हो चुके हैं। राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन सरकार को जाता है। किसी भी काम के लिए यहां पर पैसा देना होता है। इसलिए इसे कमीशन की सरकार कहा जाता है।
UP PET फॉर्म - 37 लाख
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 15, 2022
खाली पद - गिनती के!
इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है।
ये साफ़ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। pic.twitter.com/yw4BccDvC5
बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेरी सरकार को एससी-एसटी के खिलाफ बताया और साथ ही आरोप लगाया कि इस समुदाय के लोगों के खिलाफ 50 फीसदी अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है।
राहुल गांधी का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया कि उन्होंने देश के 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। आज भारत में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। राहुल गांधी ने पूछा कि कर्नाटक में ढाई लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं। अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो 80 लाख रुपए देकर बन सकते हैं अगर आपको कर्नाटक में कोई काम कराना है तो इसके लिए आपको पैसा देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS