Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सोनिया गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- देश की आत्मा पर गहरा घाव...

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक वीडियो जारी किया। सोनिया गांधी ने वीडियो के जरिए उन्होंने मणिपुर के लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंसा को देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इसका वीडियो कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल शेयर किया है।
The unprecedented violence that has devastated the lives of people in Manipur has left a deep wound in the conscience of our nation.
— Congress (@INCIndia) June 21, 2023
I am deeply saddened to see the people forced to flee the only place they call home.
I appeal for peace and harmony. Our choice to embark on the… pic.twitter.com/BDiuKyNGoe
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आगे कहा कि मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है। मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ है कि लोगों को उस एकमात्र स्थान से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसे वे अपना घर कहते हैं। मैं शांति और सद्भाव की अपील करती हूं। चंगाई के मार्ग पर चलने का हमारा चुनाव उस प्रकार के भविष्य को आकार देगा, जो हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगा। मुझे मणिपुर के लोगों से अपार आशा और विश्वास है और मैं जानती हूं कि हम सब मिलकर इस परीक्षा से पार पा लेंगे।
यह भी पढ़ें:- Manipur Violence: सरकार ने पलटा फैसला, 21 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, 25 जून तक इंटरनेट भी बंद
उन्होंने आगे कहा कि हमने लगभग 50 दिनों से मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देखी है। इस हिंसा ने राज्य के हजारों लोगों के जीवन को तहस-नहस कर दिया है और कई लोगों को उजाड़ दिया है। मैं उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हिंसा में खोया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS