कर्नाटक के पूर्व DGP ने CBI डायरेक्टर का संभाला कार्यभार, जानें कौन हैं प्रवीण सूद

CBI Director Praveen Sood: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक IPS प्रवीण सूद (Praveen Sood) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। आईपीएस प्रवीण सूद अभी कर्नाटक के डीजीपी (Karnataka DGP) थे। सीबीआई (CBI) के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रवीण सूद ने पदभार संभाला है।
Former DGP of Karnataka Praveen Sood formally took over as Director of Central Bureau of Investigation, today.
— ANI (@ANI) May 25, 2023
प्रवीण सूद के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में तीन सदस्य चयन समिति ने मुहर लगाई थी। इसको लेकर 13 मई को शाम को बैठक की गई थी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice D.Y. Chandrachud) और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें:- Haribhoomi Explainer: CBI चीफ की नियुक्ति कैसे होती है, जानिये पूरा प्रोसेस और उनका वेतन
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक को लेकर हुई बैठक में इस पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को चुना गया था, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम के आगे अपने विरोध दर्ज कराया था, क्योंकि प्रवीण सूद उन अधिकारियों के पैनल में शामिल नहीं थे, जिन्हें पहले सीबीआई निदेशक के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। प्रवीण सूद के नाम को अंतिम समय में लिस्ट में शामिल किया गया था।
कौन हैं प्रवीण सूद
प्रवीण सूद, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और जनवरी 2020 उन्हें कर्नाटक का डीजीपी बनाया गया था। प्रवीण सूद ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। उन्हें मई 2024 में रिटायर होना था, लेकिन सीबीआई निदेशक के पद पर वो दो साल के तय कार्यकाल तक रहेंगे और अब मई 2025 में रिटायर होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS