मणिपुर-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व CBI निदेशक अश्विनी कुमार ने की आत्महत्या

मणिपुर-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या कर ली है। अश्विनी कुमार हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी रहे हैं। उन्होंने शिमला स्थित अपने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। वह 70 साल के थे। अश्विनी कुमार अगस्त 2008 से नवंबर 2010 तक सीबीआई के निदेशक भी रहे थे।
शिमला के ब्राकहास्ट में प्राइवेट आवास में अश्विनी कुमार का शव लटका हुआ पाया गया है। हिमाचल के रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी शिमला मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है और मामले में जांच कर रही है।
हालांकि, हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू न पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अश्वनी कुमार के पारिवारिक सदस्यों से बातचीत हुई है जिससे ये नहीं लग रहा है कि वह किसी तरीके से डिप्रेशन में थे। पुलिस ने बताया हर पहलू की जांच की जा रही है।
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखा है, जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हुं। उनके खुदकुशी की इस घटना से सब हैरत में हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS