वसूली कांड में ED के सामने पेश हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, इतनी बार भेजा था समन

वसूली कांड में ED के सामने पेश हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, इतनी बार भेजा था समन
X
प्रवर्तन निदेशालय के सामने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि देशमुख को 5 बार पूछताछ के लिए तलब किया था।

100 करोड़ की वसूली के मामले में आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि देशमुख को 5 बार पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन हर बार उनके वकील इंद्रपाल सिंह ही ईडी कार्यालय पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देशमुख के वकील ने तर्क देते हुए कहा कि वह 75 साल के हैं और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वह पेश नहीं हो सकते हैं। ईडी 100 करोड़ की वसूली मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख और पत्नी के साथ दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया। लेकिन वे भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे।

वसूली के आरोप में फंसे परमबीर सिंह को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आज सुबह एक ट्वीट कर बड़ा दावा किया। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने पलटवार करते हुए सवाल किया। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह इन दिनों बेल्जियम में हैं।

निरुपम ने ट्वीट में लिखा कि किसने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को देश से बाहर निकालने में मदद की. इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने पूर्व पुलिस आयुक्त के लापता होने के मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाया है और केंद्र से यह भी पूछा है कि मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी देश छोड़कर कैसे चले गए। शनिवार को फोर्ट कोर्ट ने रंगदारी मामले में परमबीर सिंह के खिलाफ एक और गैर जमानती वारंट जारी किया था। सिंह ने महाराष्ट्र के एक राजनेता पर 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाया था। इसकी जांच मुंबई पुलिस समेत कई एजेंसियां ​​कर रही हैं।

Tags

Next Story