भारत के 'स्टील मैन' जमशेद जे ईरानी नहीं रहे, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, उद्योग क्षेत्र में शोक की लहर

भारत के स्टील मैन (Steel Man of India) कहे जाने वाले टाटा स्टील (Tata Steel) के पूर्व प्रबंध निदेशक जमशेद जे ईरानी (Jamshed J Irani) का जमशेदपुर (Jamshedpur) में सोमवार की देर रात निधन (Death) हो गया। उनकी उम्र 85 साल थी। टाटा स्टील ने रात करीब 12 बजे ट्वीट (Tweet) कर ईरानी के निधन की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमशेद जे ईरानी 40 सालों से ज्यादा समय तक टाटा स्टील से जुड़े रहे। सालों तक टाटा स्टील में रहने के बाद जून 2011 में वह टाटा स्टील के बोर्ड से रिटायर हुए थे। उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए 2007 में इन्हें पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया।
We are deeply saddened at the demise of Padma Bhushan Dr. Jamshed J Irani, fondly known as the Steel Man of India. Tata Steel family offers its deepest condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/gGIg9JgGMS
— Tata Steel (@TataSteelLtd) October 31, 2022
नागपुर में जन्मे, विदेश में की पढ़ाई
जमशेद जे ईरानी का जन्म 2 जून 1936 को नागपुर (Nagpur) में जिजि ईरानी और खोरशेद ईरानी के घर हुआ। 1956 में इन्होंने नागपुर से साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद साल 1958 में ईरानी ने जियोलॉजी (Geology) में मास्टर डिग्री पूरी की। इसके बाद ईरानी पढ़ने के लिए विदेश चले गए। UK के प्रतिष्ठित शेफील्ड यूनिवर्सिटी (Sheffield University) से इन्होंने धातु विज्ञान (Metallurgy) में मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद इसी यूनिवर्सिटी से PhD की उपाधि हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद ईरानी ने ब्रिटिश आयरन एंड स्टील रिसर्च एसोसिएशन (British Iron and Steel Research Association) के साथ अपने करियर की शुरुआत कर दी।
भारत लौटकर टाटा स्टील को जॉइन किया
कुछ समय तक ब्रिटेन में नौकरी करने के बाद जमशेद जे ईरानी भारत लौट आए और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रभारी निदेशक के सहायक के रूप में टाटा स्टील जॉइन कर ली। इसके बाद 1978 में ईरानी टाटा स्टील के जनरल सुपरिटेंडेंट (General Superintendent) बनाए गए। इसके बाद ईरानी साल 1979 में टाटा स्टील के जनरल मैनेजर (General Manager) और 1985 में टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (President) के पद पर प्रमोट हो गए। 1988 में उन्होंने कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला और साल 1992 में ईरानी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) बनाए गए। 2001 में ईरानी कंपनी से रिटायर हो गए।
पद्म भूषण भी मिला
टाटा स्टील के अलावा ईरानी ने टाटा समूह की कई और कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा टेलिसर्विसेज (Tata Teleservices) के निदेशक (Director) के रूप में भी काम किया। साल 1992-93 में ईरानी को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया गया। उद्योग के क्षेत्र में ईरानी के योगदान को देखते हुए 2007 में भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। ईरानी अपने पीछे अपने परिवार में पत्नी डेज़ी ईरानी और तीन बच्चों निलोफ़र, जुबिन और तनाज़ को छोड़ गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS