Assembly Elections: तेलंगाना चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व MLA कोमाटिरेड्डी राजगोपाल ने थामा कांग्रेस का हाथ

Assembly Elections: तेलंगाना चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व MLA कोमाटिरेड्डी राजगोपाल ने थामा कांग्रेस का हाथ
X
Telangana Assembly Elections: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी को तेलंगाना में झटका लगा है। दरअसल, मुनुगोडे के पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने बीजेपी से अलविदा कह दिया है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें कि बीजेपी ने 22 अक्टूबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे कांग्रेस में फिर से वापसी कर सकते हैं।

कांग्रेस में शामिल होने का बाद कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि भाजपा तेलंगाना में सीएम केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विकल्प के रूप में उभरने में विफल रही। इसलिए उन्होंने बीजेपी को छोड़ने का फैसला लिया है। बता दें इससे पहले कोमाटिरेड्डी 3 अगस्त, 2022 को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरु हो जाता है। जिस नेता को उसकी पार्टी से टिकट नहीं मिलती है, तो वे पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं।

तेलंगाना में कब होगा मतदान

बता दें कि इस साल तेलंगाना समेत पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इलेक्शन कमीशन ने पहले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना में सबसे अंत में 30 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 5 दितंबर तक चुनाव से जुडे़ सारे काम निपटा लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai Air Pollution: दिल्ली-मुंबई के वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट, कल से फिर गहराएगा सांसों पर संकट

Tags

Next Story