Pakistan में हालात बेकाबू, फारूक अब्दुल्ला बोले- स्थिर पाक जरूरी

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को अर्धसैनिक बल व पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट (High Court) परिसर से बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान में अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है। पाक पूर्व पीएम की गिरफ्तारी से उनके समर्थक और उनकी पार्टी के सदस्य भड़क गए और पूरे देश में सेना के खिलाफ बगावत कर दी है। सेना के ठिकानों को टारगेट किया जा रहा है। उधर, पुलिस ने भी एक हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान में भड़की हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने भी चिंता जाहिर की है।
फारूक अब्दुल्ला बोले- स्थिति चिंताजनक
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) का इतिहास काफी कपटी रहा है। उनके देश के पहले प्रधानमंत्री की भी हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की अस्थिर स्थिति हम सभी के लिए काफी चिंताजनक है। हमें स्थिर पाकिस्तान चाहिए, जो भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फारूक बोले कि हम उस देश से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पाक हमारा पड़ोसी देश है और हम उम्मीद करते हैं, वहां पर जल्द ही हालात नियंत्रण में होंगे और लोगों का जीवन शांतिपूर्ण तरीके से गुजरेगा।
#WATCH दुर्भाग्य से आजादी के समय से ही पाकिस्तान का एक कपटी इतिहास रहा है। उनके पहले प्रधानमंत्री की भी हत्या हुई थी। दुर्भाग्य से भारत के लिए अस्थिर पाकिस्तान खतरनाक है। हमें उपमहाद्वीप में शांति के लिए एक स्थिर पाकिस्तान चाहिए: पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता पर NC नेता… pic.twitter.com/znfGjkc80M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
Also Read: इमरान खान की गिरफ्तारी पर SC जाएगी PTI, पाक में धारा 144 लगी, 6 की मौत
केंद्र सरकार की भी स्थिति पर नजर
इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालात पर केंद्र सरकार ने नजर बनाए रखी है। इसी कड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) से लगी सभी भारतीय सीमाओं पर निगरानी सख्त कर दी गई है और भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर भी चौकसी बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे बड़ी आशंका यह है कि पाकिस्तानी अस्थिरता के बहाने भारत की सीमा पर कुछ गड़बड़ी कर सकता है। इसी को लेकर भारतीय सेना ने कमर कस ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS