राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी से लेकर सोनिया और मनमोहन समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर किया याद

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी से लेकर सोनिया और मनमोहन समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर किया याद
X
आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि है। 21 मई 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी। तब कांग्रेस ने अपने सबसे मजबूत नेता को खो दिया था। इस मौके पर राजघाट के पास वीर भूमि पर गांधी परिवार समेत कई कांग्रेसी नेता भी पहुचे और उनको श्रद्धांजलि दी।

आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि है। 21 मई 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी। तब कांग्रेस ने अपने सबसे मजबूत नेता को खो दिया था। इस मौके पर राजघाट के पास वीर भूमि पर गांधी परिवार समेत कई कांग्रेसी नेता भी पहुचे और उनको श्रद्धांजलि दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्‍ली के राजघाट स्थित उनके समाधि-स्‍थल वीर भूमि पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रणब मुखर्जी पहुंचे। जहां उन्होंने नमन कर देश के पूर्व पीएम को याद किया। बेटी प्रियंका गांधी भी पहुंची।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और यूपी (पूर्व) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीर भूमि पर उनकी पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रॉबर्ट वाड्रा वहां मौजूद रहे।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट लिखा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा वो हमेशा हमारे हीरो रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि आइए हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें जिसे उसकी स्वतंत्रता, मजबूती, आत्मनिर्भरता पर गर्व हो। जो जाति और क्षेत्रियता को पार करते हुए एकजुट हो, गरीबी, सामाजिक और आर्थिक असमानता के बंधन से मुक्त हो, आज हम स्वर्गीय पीएम श्री राजीव गांधी के जीवन के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आज ही के दिन तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान लिट्टे में राजीव गांधी पर आत्मघाती किया गया था। राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story