Pranab Mukherjee: लोधी गार्डन श्मशान घाट में हुआ प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार किया गया। आज दोपहर 2 बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान राजाजी मार्ग पर सुबह 9.15 बजे से 12 बजे तक रखा गया था उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। पीपीई किट पहले जवानों ने कंधा दिया है।
ये है अपडेट
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार लोधी गार्डन श्मशान घाट में राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया है।
प्रणब मुखर्जी के निधन पर चीन ने भी श्रद्धांजलि दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय राजनीति में प्रणब मुखर्जी का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा। हम उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर लोधी गार्डन के श्मशान घाट पहुंच गया है। जहां थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इन नेताओं ने प्रणब दा को दी श्रद्धांजलि
* प्रणब मुखर्जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एम वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएसएस चीफ मोहन भागवत के अलावा देश के कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
शरीर उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास लाया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने प्रणब मुखर्जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रणब दा को श्रद्धांजलि दी है।
* प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाया जा रहा है। यहीं पर दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। पीएम मोदी।थोड़ी देर में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
सात दिन के शोक का ऐलान
केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। प्रणब मुखर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल सरकार ने भी एक सितंबर को राज्य में शोक का ऐलान किया है। सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। राज्य पुलिस दिवस समारोह भी 2 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS