पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, जानें अब तक कौन-कौन नेता कोरोना की चपेट में आए

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, जानें अब तक कौन-कौन नेता कोरोना की चपेट में आए
X
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है और साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी लोग उनके संपर्क में है। वह अपना टेस्ट करवाएं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट करवाया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीते कई दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में है। वह सभी अपना करुणा टेस्ट जरूर करवाएं।

प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाने पर मैंने आज कोविड 19 के लिए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने उन लोगों से भी आग्रह किया जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए थे ताकि वे खुद को जांच सकें।

आगे लिखा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए, आत्म-अलगाव को खुश करने और कोविड-19 के लिए परीक्षण करने के लिए ट्वीट किया। हाल के दिनों में कई राजनीतिक नेताओं का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, विश्वास सारंग, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, बी. श्रीरामुलु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री बीसी पाटिल और कांग्रेस के नेता विपक्ष, सिद्धारमैया, और कार्ति चिदंबरम शामिल हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने 25 जुलाई को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और 5 अगस्त को छुट्टी देने से पहले 11 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहे। इस बीच, भारत ने पिछले 24 घंटों में 62,064 नए कोरोना के मामले दर्ज किया गए हैं। पूरे देश में अब तक 22 लाख लोग संक्रमित हो गए हैं।

Tags

Next Story