पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को 14 दिनों की रिमांड मिली, जानें पूरा मामला

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को 14 दिनों की रिमांड मिली, जानें पूरा मामला
X
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर की छात्रा से रेप के आरोप में एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर की छात्रा से रेप के आरोप में एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहजहांपुर के एक अस्पताल में चिन्मयानंद का मेडिकल कराया जा रहा है।

एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद को उसके आश्रम से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उनका मेडिकल कराने के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल लेकर जाया गया।

बता दें कि बीते सोमवार को पीड़िता ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया था। जिसमें पीड़िता ने मांग की थी कि स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया जाए। पीड़िता ने 164 पेजों में अपना बयान दिया। एक मीडिया चैनल पर बयान देते हुए लॉ छात्रा ने आत्महत्या की धमकी दी थी।

पीड़िता ने की गिरफ्तार की मांग

बता दें कि बीते सोमवार को पीड़िता ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया था। जिसमें पीड़िता ने मांग की थी कि स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया जाए। पीड़िता ने 164 पेजों में अपना बयान दिया। एक मीडिया चैनल पर बयान देते हुए लॉ छात्रा ने आत्महत्या की धमकी दी थी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि छात्रा शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रही है। बीती 24 अगस्त को पीड़िता छात्रा ने चिन्मयानंद के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट कर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद वो लापता हो गई। जिसके बाद पीड़िता के माता पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया। लेकिन पीड़िता राजस्थान के अलवर से पुलिस ने ढुंढ निकाला। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम के गठन का आदेश दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story