VHP के पूर्व अध्यक्ष बोले, मंदिर तोड़ा जाना हिंदुओं का अपमान, महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा

राजस्थान में मंदिर तोड़ने का मामले पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के फाउंडर प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia, founder of International Hindu Parishad) ने बड़ा बयान दिया और साथ ही महंगाई के मामले पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि मंदिर तोड़े जाने की घटना को हिंदुओं का अपमान कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि यह घटना हिंदू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है। पता चला है कि ये मंदिर 300 साल पुराना था और इसके विध्वंस के दौरान गर्भगृह में स्थापित देवताओं की मूर्तियों का अनादर भी किया गया। यह दुखद है और मंदिरों को नहीं गिराया जाना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा दोनों का एक ही मत होना चाहिए कि जहां भी सरकार हो वहां पर मंदिर न तोड़ा जाए।
उऩ्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की एक ही राय होनी चाहिए कि देश में जहां कहीं भी उनकी सरकार होगी। मंदिर नहीं तोड़े जाएंगे क्योंकि मंदिर तोड़े जाने की बात है। हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास है। विवाद हुआ तो कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी तक जारी है। महंगाई के मुद्दे पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के फाउंडर प्रवीण तोगड़िया ने ने जयपुर दौरे के दौरान महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
बातचीत के दौरान कहा कि देश में पेट्रोल डीजल, गैस, चीनी, ऑयल के दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों को वैट कम करना चाहिए। साथ ही आमदनी नहीं बढ़ी है। लोक परेशान हैं। महंगाई पर बैठक सभी दलों को करनी चाहिए। नहीं तो मैं यहां आने वाले दिनों में लंका देख रहा हूं। बता दें कि अभी हाल ही में राजस्थान के अलवर के राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 14 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान एक प्राचीन मंदिर को तोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS