गुजरात: नडियाद-खेड़ा बाईपास पर हुआ एक्सीडेंट, बाइक सवार चार लोगों की मौके पर मौत

गुजरात (Gujarat) में खेड़ा जिले के नडियाद खेड़ा बाईपास (Nadiad Kheda bypass) पर एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत (Four people died) हो गई है। हादसे में मरने वाले सभी लोग अहमदाबाद अमराईवाड़ी और सीटीएम (Amraiwadi and CTM) क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक्सीडेंट (Accident) की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बाइक-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नडियाद खेड़ा बाईपास हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या भी भीड़ जमा हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान बाईपास पर लंबा जाम भी लग गया।
ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ हादसा!
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि दुर्घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आशंका है कि दुर्घटना ओवरस्पीडिंग की वजह से हुई है। हालांकि पुलिस ने हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, कि बीते दो दिन पहले डूंगरपुर के नेगाला निवासी बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की गुजरात में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। व्यापारी की कार मेघरज के पास एक ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में 42 वर्षीय व्यापारी राकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। राकेश मूल रूप से चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला गांव का रहने वाला था। वह नेगाला से कार लेकर गुजरात के मोडासा जा रहा था। तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS