महाराष्ट्र: 24 घंटे में 281 पुलिसवाले हुए पॉजिटिव, कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 22 हजार के पार

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 281 पुलिसवाले हुए पॉजिटिव, कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 22 हजार के पार
X
महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों में अब तक कुल कोरोना केस 22,000 को पार कर चुका है। वहीं, पिछले 24 घंटे की जारी रिपोर्ट के अनुसार 281 पुलिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, कोरोना से चार पुलिस की मौत भी हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना का आंतक तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा अक्रामक पुलिसकर्मियों के बीच देखने को मिल रही है। हालांकि आम लोग भी तेजी से कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों में अब तक कुल कोरोना केस 22,000 को पार कर चुका है।

वहीं, पिछले 24 घंटे की जारी रिपोर्ट के अनुसार 281 पुलिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि कोरोना से चार पुलिस की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 281 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक कुल 22,269 महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।

हालांकि राहत की बात है कि कुल केस में से अब तक 18,711 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य पुलिस में 3,319 एक्टिव केस हैं। देश में शुक्रवार को 86,052 नए कोरोना केस पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल केस बढ़कर 58,18,570 पर पहुंच गई है।

वहीं पिछले 24 घंटे में 1,141 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 92,290 पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक 47,56,164 लोग कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। अभी 9,70,116 एक्टिव केस हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के अनुसार देश में 24 सितम्बर तक कुल 6,89,28,440 नमूनों की जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

Tags

Next Story