महाराष्ट्र के अमरावती में चार माह की बच्ची कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 248

महाराष्ट्र के अमरावती में चार माह की बच्ची कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 248
X
महाराष्ट्र के अमरावती में चार महीने की बच्ची कोरोना (Corona Infected) संक्रमित हो गई।

पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के दौर में जूझ रहा है। लॉकडाउन होने के बावजूद केस में कमी देखने को नहीं मिली थी। अगर लॉकडाउन के दौरान कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली तो जारी छूट से संक्रमण कितना गुणा तेजी से फैलेगा।

शायद इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जहां छूट (Unlock-1) मिलने के बाद लोगों को राहत मिल रही है, वहीं इस बीच केस (Corona Cases) आउट ऑफ कंट्रोल होना सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है।

Also Read-मनोज तिवारी ने आदेश गुप्ता को दी बधाई, कहा कोई गलती हुई हो तो माफ करना

इस बीच मंगलवार को जारी रिपोर्ट में महाराष्ट्र के अमरावती के एक चार महीने की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई। यह बच्ची औरंगापुरा की रहने वाली है। बच्ची समेत कुल 18 नए लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। इनमें से से फ्रीजरपुरा में 8, रतनपुरा में 3, मसानगंज, रामनगर, बुढवारा, जलरामनगर और औरंगपुरा में एक-एक लोग संक्रमित पाए गए हैं।

इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 248 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कुल 18 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से चार माह की बच्ची के अलावा दो साल और पांच साल के दो बच्चे शामिल हैं।

Tags

Next Story