विकास दुबे मुठभेड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाएं दायर, कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग

विकास दुबे मुठभेड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाएं दायर, कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग
X
कानपुर मुठभेड़ कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 4 नई याचिकाएं दायर की गई है।

कानपुर मुठभेड़ कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 4 नई याचिकाएं दायर की गई है। जिसमें मांग की गई है कि विकास दुबे एनकाउंटर की सीबीआई और एनआईए जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विकास दुबे मुठभेड़ कांड सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की गई जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से इस मुठभेड़ कांड की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यह पूरी जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए।

वकील अनूप अवस्थी ने अपनी याचिका में मांग की है कि विकास दुबे और उसके साथी के एनकाउंटर की जांच कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। विकास और उसके साथी के एनकाउंटर की जांच सीबीआई या एनआईए जैसी जांच एजेंसियों से कराई जाए। ताकि सचाई सामने आया।

Tags

Next Story