मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत, आठ गंभीर घायल, भवन मालिक के साथ ही ठेकेदार पर भी दर्ज होगा केस

मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत, आठ गंभीर घायल, भवन मालिक के साथ ही ठेकेदार पर भी दर्ज होगा केस
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रात 11 बजे हुआ। इमारत गिरने का धमाका दूर-दूर तक सुनाई दिया। हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मुंबई में तेज बारिश के बीच मलाड वेस्ट के मालवानी इलाके में बुधवार की देर रात चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन की ओर से इस हादसे में मरने वाले मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका खारिज नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रात 11 बजे हुआ। इमारत गिरने का धमाका दूर-दूर तक सुनाई दिया। हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड और बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया।

मुंबई के डीसीपी जोन 11 विशाल ठाकुर का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई थी। मलबे से 15 लोगों को निकाला गया। अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। संयुक्त सीपी (कानून और व्यवस्था) विश्वास नांगरे का कहना है कि इमारत के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags

Next Story