तमिलनाडु: 300 फीट गहरी खदान में फंसे चार मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुनेलवेली जिले (Tirunelveli district) में कल रात से कम से कम चार मजदूर खुले गड्ढे वाली खदान में फंस गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, मनीर पल्लम (Muneer Pallam) इलाके में खदान में चट्टान के ऊपर से पत्थर लुढ़कर नीचे आ गया। जिस कारण रास्ता बंद हो गया। मजदूर और वाहन लगभग 300 फीट गहरे गड्ढे वाली खदान (Quarry) में फंस गए हैं। सभी मजदूरों (worker's) के बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
बचाव अभियान हेलीकॉप्टर भी शामिल किया गया
दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक असरा गर्ग ने बताया कि शुरुआत में छह कर्मचारी फंस गए थे। दमकल अधिकारियों ने दो लोगों को बचा लिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं। गर्ग ने कहा, लंबी भुजाओं वाली भारी क्रेनें और रॉक क्लाइंबिंग विशेषज्ञ भी पुलिस और दमकल कर्मियों के नेतृत्व में बचाव कार्य में शामिल हैं। बचाव अभियान के लिए आज सुबह एक हेलीकॉप्टर भी लाया गया।
मजदूरों को बचाने में लग सकता है वक्त
बचाव दल के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पुलिस महानिरीक्षक असरा गर्ग ने, खदान की संरचना ऐसी है कि इसमें फंसे सभी लोगों को बचाने में कुछ और समय लग सकता है। फिलहाल हम यकीन से नहीं कह सकते हैं कि चार मजदूरों के अलावा अन्य लोग फंसे हुए हैं या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS