मुंबई पुलिस कमिश्नर ने टीआरपी कांड में की ये बड़ी चूक, आप भी पढ़ें पूरी FIR की कॉपी

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कल प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया कि फ्रॉड टीआरपी मामले में दो न्यूज चैनलों का नाम सामने आया है। इनमें दो मराठी चैनलों के अलावा रिपब्लिक टीवी का भी नाम शामिल है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस करके सबसे बड़ी चूक कर दी। क्योंकि मुंबई पुलिस के द्वारा किए गए दावे बेबुनियाद साबित हुए।
एफआईआर में इंडिया टूडे का नाम
जानकारी मिल रही है कि एफआईआर में रिपब्लिक टीवी का नाम नहीं, बल्कि इंडिया टूडे का नाम सामने आया है। इसको लेकर हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन देवकर के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इंडिया टूडे के नाम की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि परमबीर सिंह की ये हरकत अब पूरे मुंबई पुलिस की छवि खराब कर सकती है। इससे बचने के लिए मुंबई पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्स ने रिपब्लिक टीवी का नाम लिया है।
प्रदीप भंडारी को समन
जानकारी मिल रही है कि रिपब्लिक टीवी के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि जरूरत पड़ेगी तो अर्नब गोस्वामी के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी इस मामले में समन भेजा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS